---Advertisement---

श्री पिपलेश्वर हनुमानधाम मंदिर समिति का गठन

By
On:
Follow Us

इटारसी। श्री पिपलेश्वर हनुमान धाम (Shri Pipleshwar Hanuman Dham), मां वैष्णो देवी दरबार मंदिर (Maa Vaishno Devi Darbar Temple) जमानी रोड पुरानी इटारसी (Jamani Road Old Itarsi) की बैठक में मंदिर समिति का गठन किया।

मंदिर समिति का अध्यक्ष राजेश चौरे (Rajesh Choure), उपाध्यक्ष आलोक दीक्षित (Alok Dixit), कोषाध्यक्ष सुरेश मालवीय (Suresh Malviya), सह कोषाध्यक्ष हेमंत सराठे (Hemant Sarathe), सचिव राहुल तिवारी (Rahul Tiwari), सह सचिव विनोद साहू, प्रबंधन समिति नितिन श्रीवास्तव, अनिल कनोजिया, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष चौरे, शिवप्रसाद श्रीवास्तव, गणेश चौरे सर्व सम्मति से बनाए गये।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पं.संजय श्रोती, मुरली चौरे, संतराम यादव, मोहनीश वर्मा, नीलू पटेल, कृष्णकांत चौधरी, ब्रजमोहन पांडेय, हिमांशु दुबे, रंजीत सराठे, राजेश महोविया, जय दीक्षित, मनीष चौरे, दीपक श्रोती, अनुज रॉय आदि उपस्थित रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!