जीनियस प्लानेट स्कूल में स्टूडेंट कैबिनेट का गठन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School)में स्टुडेंट कैबिनेट का गठन हुआ। इस अवसर पर स्टुडेंट कैबिनेट (Student Cabinet) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने पीयूष शर्मा (Piyush Sharma) अध्यक्ष मप्र तैराकी संघ, भूपेंद्र चौकसे (Bhupendra Choksey) अध्यक्ष जनपद पंचायत नर्मदापुरम, शिरीष कोठरी (Shirish Kothari) प्रतिष्ठित युवा व्यवसाई इटारसी, सर्वजीत सिंह सैनी ( Sarvjit Singh Saini) अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

स्टुडेंट कैबिनेट में स्कूल हेड बॉय के रूप में अयम दुबे, स्कूल हेड गर्ल के रूप में फौजिया खान ने शपथ ली। कैबिनेट में डिसिप्लिन कैप्टेन की जिम्मेदारी दिव्यांश गौर, हेल्थ एंड हाइजिन कैप्टेन की जिम्मेदारी प्रभजोत सिंह सैनी, सोशल कैप्टेन की जिम्मेदारी प्रीति कुमारी, लैंग्वेज कैप्टेन की जिम्मेदारी संभवी तिवारी और स्पोट्र्स कैप्टेन की जिम्मेदारी समरवीर राजपूत को दी गई। इसके साथ चारों हाउस का गठन और उसके इंचार्ज टीचर को भी जिम्मेदारी दी गई।

सिल्वर हाउस के हाउस इंचार्ज आलोक शुक्ला, सिल्वर हाउस कैप्टेन मारिया सिद्दीकी, गोल्डन हाउस इंचार्ज पूनम बाजपेई औऱ हाउस कैप्टेन आन्या शुक्ला, प्लैटिनम हाउस इंचार्ज अमरीन खान और हाउस कैप्टेन अमन चौरे तथा डायमंड हाउस इंचार्ज अभिषेक औऱ हाउस कैप्टेन भविष्य सारन को बनाया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से की गई। संस्था के संचालक जाफर सिद्दीकी और मनीता सिद्दीकी, प्राचार्य विशाल शुक्ला ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। चयनित स्टूडेंट कैबिनेट के सभी सदस्यों को बेच, स्लैश औऱ फ्लेग प्रदान किये और पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

संस्था संचालक मो जाफर सिद्दीकी ने सभी चयनित बच्चों को शुभकामनायें देते हुए अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाने की समझाइश दी। मुख्य अतिथि पीयूष शर्मा ने स्कूल में स्टुडेंट कैबिनेट और हाउस का महत्व बच्चों को बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। भूपेंद्र चौकस ने सभी बच्चों को शुभकामनायें देते हुए उन्हें अनुशासित रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अनुशासित व्यक्ति जीवन में अपने हर लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने आभार प्रदर्शन किया। इस कैबिनेट गठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी स्पोट्र्स ऑफिसर कृष्णा साहू ने निभाई। संचालन खुशी सिद्दीकी ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!