पोस्टल कर्मचारी एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन, शर्मा बने राष्ट्रीय संगठन सचिव

पोस्टल कर्मचारी एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन, शर्मा बने राष्ट्रीय संगठन सचिव

इटारसी। भारतीय मजदूर संघ (Bhartiya Mazdoor Sangh) से संबद्ध अखिल भारतीय पोस्टल कर्मचारी एसोसिएशन (All India Postal Employees Association) का 16 वॉ वार्षिक अधिवेशन जूनागढ़ (Junagadh) गुजरात (Gujarat) में हुआ। राष्ट्रीय संगठन की कार्यकारिणी के निर्वाचन में देश के 23 प्रदेशों के 1800 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 15 सदस्यों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सभी निर्वाचन सर्वसम्मति से कराए गए।

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एमपी सिंह (MP Singh), राष्ट्रीय संगठन मंत्री संतोष सिंह (Santosh Singh), फेडरेशन अध्यक्ष बलराम पांडेय (Balram Pandey), निवृत्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश अंजारिया (Ramesh Anjariya), जनरल सेकेट्ररी पोस्टमेन एवं एमटीएस ख्यालीराम शर्मा (Khyaliram Sharma) समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में डाक विभाग नई दिल्ली के डीडीजी स्टाफ जगदीश गुप्ता मौजूद रहे। कार्यकारिणी में मप्र का प्रतिनिधित्व शामिल करते हुए नर्मदापुरम संभाग से राजेश कुमार शर्मा को राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोनीत किया।

राष्ट्रीय संगठन अध्यक्ष राम जामनू, उपाध्यक्ष ललिता, एस कृष्णमूर्ति, जनरल सेक्रेट्री अनंत पाल, डिप्टी जनरल सेक्रेट्री विमल भाई त्रिवेदी, विकास तिवारी, लिंगेश, राजीव कुमार सिंह को बनाया गया है। संगठन सचिव पद पर राजेश शर्मा, जीडी वर्मा, मनीष कुमार को बनाया है। शर्मा ने कहा कि डाक विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को यूनियन स्तर पर उठाया जाएगा, मजदूर हितों के संरक्षण हेतु हमेशा उनका संगठन मदद करेगा। संघ जल्द ही नई पेंशन योजना का विरोध कर सरकार से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग करेगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: