नर्मदापुरम। विधि वेत्ता समाजसेवी स्व. पंडित रामलाल शर्मा की ज्येष्ठ पुत्र वधु, मध्य प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्य सचिव कृपा शंकर शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला देवी का स्वर्गवास हो गया है।
उनकी अंतिम यात्रा कल सोमवार को सुबह 9 बजे जगदीशपुरा से प्रारंभ होगी और अंतिम संस्कार राजघाट पर किया जाएगा। वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनीष शंकर शर्मा एवं आशीष शंकर शर्मा की माताजी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा, पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा एवं विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा की भाभी, पीयूष, अरुण एवं वैभव शर्मा की बड़ी मां थीं।
उन्होंने महिला आयोग अध्यक्ष के कार्यकाल में महत्वपूर्ण कार्य किये, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में निरंतर रुचि लेकर कार्यों को गति प्रदान की।