पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अंबिका शुक्ला से की मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अंबिका शुक्ला से की मुलाकात

इटारसी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) विगत दिनों जब इटारसी प्रवास पर आए थे तब उन्होंने वयोवृद्ध कांग्रेस नेता अंबिका शुक्ला के आसफाबाद स्थित नीलम निकुंज जाकर हालचाल जाने।

इस अवसर पर शुक्ला के पुत्र हेमंत शुक्ला भी मौजूद थे। लगभग 20 मिनट की मुलाकात में दिग्विजय सिंह ने पुरानी यादें ताजा की और कहा कि राजनीति में स्वच्छ और पारदर्शी छवि रखने में शुक्ला जी की प्रतिष्ठा है। अपने विधायक कार्यकाल में इन्होने जो कहा वह किया।

दिग्विजय सिंह ने हेमंत शुक्ला से पिछले दिनों हुई इनकम टैक्स की छापेमारी के संबंध में भी जानकारी ली। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाकर उनके यहां छापेमारी की गई। जो एक सोची-समझी योजना का अंग था।

मुलाकात के समय पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा भी मौजूद थे। श्री नीखरा ने कहा कि शुक्ला जी का जीवन साफ सुथरा है। अत्यधिक उम्र होने के बावजूद भी वह अपने कांग्रेस संगठन की चिंता करते हैं। इस अवसर पर विधायक संजय शर्मा एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल एवं अन्य कांग्रेस जन मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: