कांग्रेस की पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा की कार डंपर में घुसी  

कांग्रेस की पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा की कार डंपर में घुसी  

– ड्रायवर और पूर्व विधायक घायल, बंसल हास्पिटल भोपाल में भर्ती

नर्मदापुरम। होशंगबाद से कांग्रेस की पूर्व विधायक और प्रदेश महामंत्री सविता दीवान शर्मा (Former MLA and State General Secretary Savita Diwan Sharma) की कार का एक्सीडेंट हो गया है। दुर्घटना में श्रीमती शर्मा और कार चालक घायल हो गये।

घटना भोपाल से बैतूल जाते वक्त गड़रिया नाले के पास हुई है। पूर्व विधायक को बुधनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद बंसल हास्पिटल भोपाल में भर्ती कराया है।

घटना औबेदुल्लागंज-बैतूल फोरलेन पर गड़रिया नाले के पास आज सुबह करीब 11 बजे की है। बताया जाता है कि कार सामने चल रहे डंपर में पीछे से घुसी है। पूर्व विधायक श्रीमती शर्मा और उनके ड्राइवर को पैरों में चोट आई और कार सामने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस और एनएचएआई का इमरजेंसी स्टॉफ मौके पर पहुंचा। उन्हें बुधनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल बंसल अस्पताल ले जाया गया।

बताया जाता है कि पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा मंगलवार को कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो में शामिल होने के लिए भोपाल से बैतूल जा रही थीं। गडरिया नाले के पास कार डंपर में पीछे से घुस गई, जिससे सविता दीवान शर्मा और उनके ड्राइवर को पैर में चोटे आई, जिन्हें इलाज के लिए भोपाल बंसल हॉस्पिटल रेफर किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!