इटारसी। आज नगर पालिका परिषद में पूर्व कांग्रेस पार्षदों ने सीएमओ के नाम एक ज्ञापन कार्यालय अधीक्षक संजय सोहानी एवं सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी को दिया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद साधना दुबे, अवध पांंडेय, सोनू बकोरिया, अनूप गाचले, प्रवीन जैन राहुल दुबे आदि उपस्थित रहे ।
ज्ञापन में कांग्रेस के पूर्व पार्षदों ने मांग की है कि नगर पालिका प्रशासन इटारसी के द्वारा जो बजट 21 /22 वर्ष के लिए पास किया गया है उसकी प्रति पूर्व पार्षदों को दिया जाए जिससे वे शहर के विकास कार्यों की योजनाओं से अवगत हो सकेंं, इटारसी नगर के अनेक वार्डों में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के कार्य हेतु जो रोडे खोदे गए हैं व शहर के अनेक वार्डो में पैवेल ब्लाक नहीं लगाए गए हैं, वर्षा काल को ध्यान रखते हुए गुणवत्तापूर्ण पैवेल लगवाने का कार्य कराए जिससे वार्ड के लोगों का आवागमन सुगम हो सके, विगत वर्षों से न्यास कॉलोनी एरिया में जो 36 चेम्बर बने हैं जिनकी सफाई नहीं हो पाई है, बरसात के मौसम में बरसात के पानी के साथ साथ चेंबर का गंदा पानी भी घरों में घुस जाता है अतः समय रहते इसकी सफाई आवश्यक रूप से करवाई जाए।