
पूर्व स्पीकर डॉ. सीतासरन शर्मा करेंगे विधायकों के सम्मान की रक्षा
मध्यप्रदेश विधान सभा ने जारी की अधिसूचना
भोपाल। प्रदेश के विधायकों के सम्मान एवं प्रोटोकॉल की रक्षा के लिए मध्यप्रदेश विधान सभा ने नर्मदापुरम के विधायक एवं पूर्व स्पीकर डॉ. सीतासरन शर्मा को “विधान सभा सदस्यों के शिष्टाचार एवं सम्मान अनुरक्षण समिति” का सभापति नियुक्त किया है।
गौरतलब हैं कि पूर्व स्पीकर डॉ सीतासरन शर्मा का व्यक्तिव कदाचरण करने वाले अधिकारियों के खिलाफ़ वज्र से ज्यादा कठोर रहता हैं। ऐसे में विधायको के प्रोटोकॉल और सम्मान का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं।
CATEGORIES Madhya Pradesh