डीज़ल लोको शेड, इटारसी में योग पर प्रश्न-मंच

इटारीस। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भोपाल मंडल में योग पर आधारित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी कड़ी में डीजल लोको शेड, इटारसी में चल रही योग-श्रंखला के छठवें चरण में शनिवार को एक रोचक प्रश्न-मंच कार्यक्रम में शेड के लगभग 50 कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।
दो घंटे तक चले इस प्रश्न मंच में ज्ञानवर्धक, सचित्र तथा रचनात्मक शैली में तैयार किए कुल 50 बहु-विकल्पीय प्रश्न पूछे गए। प्रश्न-मंच में योग के लगभग सभी पहलुओं को समाहित किया। जैसे इतिहास, संस्कृति, दर्शन, प्रख्यात हस्तियों, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विदेशों में योग, अष्टांग योग, हठ योग, प्राणायाम, आसन एवं रोग-विशेष में उनके लाभ, केंद्र सरकार द्वारा उठाए कदम आदि। सभी प्रश्नों में कर्मचारियों ने रुचि दिखाकर उत्साह से भाग लिया। प्रश्न में सही उत्तर देने वाले एक-एक कर्मचारी को पुरस्कार दिया।