इटारसी। आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट(Rapid antigen test) और पिछले दिनों भेजे गऐ सेंपल की भोपाल से मिली रिपोर्ट के बाद 42 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जो मरीज मिले हैं उनमें से एक ने पवारखेड़ा(Pawarkheda) जाने से मना कर दिया तो एक के परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करने से इनकार कर दिया है। अब संभवत: इनको होम आईसोलेशन में ही रखकर उपचार किया जाएगा। सोमवार जो मरीज मिले हैं, उनमें से डेढ़ दर्जन को कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा(Covid Care Center Pawarkheda) में उपचार के लिए भेजा गया है, जबकि कुछ होम आईसोलेट(Home Isolated) हुए हैं तो कोई भोपाल में उपचार कराने गया है। आज भारत माता चौराह मालवीयगंज, वर्मा कालोनी पुरानी इटारसी, महर्षि नगर, बजरंगपुरा, वार्ड 12 पथरोटा, न्यास कालोनी, पत्ती बाजार, 12 बंगला, नाला मोहल्ला, 18 बंगला, नवमी लाइन, शिवराजपुरी कालोनी, सतपुड़ा कालोनी, काबड़ मोहल्ला, रामनगर कालोनी पुरानी इटारसी, ईदगाह मोहल्ला, तीन बंगला, शनि मंदिर के पास पुरानी इटारसी, सनराईज स्कूल नाला मोहल्ला, देशबंधुपुरा, गुरुनानक दाल मिल के पास, गांधीनगर में मरीज मिले हैं।