इटारसी। भारतीय मानव अधिकार सेवा ट्रस्ट इटारसी (Indian Human Rights Service Trust Itarsi) जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) इकाई का संस्थापन समारोह प्लेटिनम पैलेस इटारसी में आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश स्तुति के साथ मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) एवं विशिष्ट अतिथि इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), पूर्व गृह उप मंत्री विजय दुबे काकू भाई (Vijay Dubey Kaku Bhai), एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi) के स्वागत के साथ प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम के संस्थापक अधिकारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर जाट ने भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के कार्यों बारे में जानकारी दी, साथ ही शंकर सिंह पटेल प्रदेश मंत्री एवं श्याम यादव ने सभी से मानव अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए तत्परता से आगे आने का अवाहन किया।
मुख्य अतिथि विधायक सीतासरन शर्मा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानव अधिकार के कार्य जो भ्रष्टाचारी, रिश्वतखोरी, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, बाल मजदूरी, बाल विवाह, श्रमिकों का शोषण से संबंधित अनेक कार्य उनके न्याय के लिए आप सभी को आवाज उठाना है। मुझसे जो भी मदद होगी मैं आपके लिए करूंगा। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सभी सदस्यों से कहा कि आप मानव अधिकार के साथ-साथ जल संरक्षण के नेक कार्य को भी अपनाएं और लोगों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लगवाने के लिए जागरूक करें। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने कहा कि मानव अधिकार से संबंधित जो भी शिकायतें एवं ज्ञापन प्राप्त होंगे उन्हें प्रमुखता के साथ निराकरण किया जाएगा।
विजय दुबे काकूभाई ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) इटारसी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल, डॉ अचलेश्वर दयाल विशेष रूप से उपस्थित थे । संभाग अध्यक्ष रश्मि अवस्थी ने भ्रष्टाचार से घोटालों एवं नारी सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने जिले के संगठन के कार्यों की समीक्षा की एवं मानव अधिकार जन जागरण के लिए लोगों को प्रेरित करने के कार्यों को बताया। नगर संरक्षक राधा दयाल ने मानव अधिकार के कार्यों का निर्वहन एवं अधिकारों की लड़ाई किस प्रकार से की जा सकती है, के बारे में प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत वंदन करते हुए इटारसी क्षेत्र में मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट इकाई के गठन को अभूतपूर्व एवं समाज का रक्षक बताया । समारोह में अतिथियों ने नवीन मनोनीत पदाधिकारियों को मंच पर मैडल, नियुक्ति पत्र एवं आईडेंटी कार्ड से सम्मानित किया। मनोनीत होने वाले पदाधिकारियों मे नगर अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, नगर संरक्षक राधा दयाल, नगर प्रभारी मिनोती बनर्जी, नगर उपाध्यक्ष सुश्री रेनूका दीक्षित ओर अर्चना अग्रवाल, सचिव मीता चौरसिया, संगठन मंत्री माया कटहल, संयोजक रेनू कोहली शामिल थी।कार्यक्रम में विशेष रूप से कल्पना शर्मा, सीमा रघुवंशी, निधि चौरे, सुनीता अग्रवाल, डॉ शीतल दयाल, प्रतिभा, गायत्री अग्रवाल, उषा अग्रवाल, शारदा जैन, अनीता जैन, माया कटहल की उपस्थित रही । संचालन रेनूका दीक्षित ने किया।