शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सेंट्रल स्कूल-2 में मना स्थापना दिवस, वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं

इटारसी। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई इटारसी (Kendriya Vidyalaya No. 2 CPE Itarsi) में केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस (Kendriya Vidyalaya Sangathan Foundation Day) एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में प्राचार्य आरके रूद्र ने दीप प्रज्वलन कर किया।

e564cdf9 kvs foundation day

केन्द्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस (Kendriya Vidyalaya Sangathan Foundation Day) के आयोजन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इसमें विविध राज्यों के लोक नृत्य, गीत एवं ज्ञानवर्धक वक्तव्य प्रस्तुत किये गए। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संस्था के बारे में विशेष जानकारी देते हुए इसकी स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवं सभी विद्यार्थियों से इस पर गर्व करने की अपील की। संचालन श्रीमती सरिता भाटी ने किया।

द्वितीय चरण में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कर्नल प्रवीण कुमार, कर्नल प्रशासनिक सीपीई इटारसी थे। विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों में श्रीमती सीमा प्रवीण सीपीई इटारसी, श्रीमती मेघा आर रूद्र शामिल थीं। मुख्य अतिथि एवं अन्य आमंत्रित अतिथियों का इको स्वागत एवं स्वागत गीत के पश्चात प्राचार्य ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में ध्वजारोहण हुआ।

चारों सदनों के बच्चों एवं एनसीसी के कैडेट्स ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। सभी खिलाडिय़ों को शपथग्रहण करवाने के साथ मशाल प्रज्वलन किया। इस अवसर पर योगा, एरोबिक्स का भी प्रदर्शन किया।

खेल प्रतियोगिताओं में फॉग रेस, बोरा रेस, बैलेंसिंग रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, रिले रेस आदि शामिल थे। संचालन श्रीमती संगीता आरसे और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती विनीता दुबे ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News