इटारसी। आज 24 सितंबर को एनएसएस दिवस (NSS Day) शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) इटारसी (Itarsi) में मनाया गया। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने छात्राओं को स्वच्छता स्वास्थ्य एवं अनुशासन संबंधी जानकारियां दी।
कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर शिखा गुप्ता (Dr. Shikha Gupta) ने नव प्रवेशित छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। डॉक्टर श्रद्धा जैन (Dr. Shraddha Jain) ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, सभी प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।