चैत्यालय में नवीन वेदी का शिलान्यास, निकाली पालकी शोभा यात्रा

चैत्यालय में नवीन वेदी का शिलान्यास, निकाली पालकी शोभा यात्रा

सोहागपुर, (राजेश शुक्ला)। तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय में शनिवार को पुरानी वेदी विदाई एवं नवीन वेदी का शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर बाल ब्रह्मचारी वसंत जी महाराज (Vasant Ji Maharaj), बाल ब्रह्मचारी सतानंद जी महाराज (Satanand Ji Maharaj) एवं जैन समाज के अनुयायी मौजूद थे।
जैन समाज के प्रवीण जैन (Praveen Jain)ने बताया पुरानी वेदी सन 1960 के पूर्व की है जिसे विस्थापित कर नई वेदी को स्थापित कराया जाना है, जिसका शिलान्यास किया गया है। जैन समाज के अभिषेक जैन(Abhishek Jain)ने बताया कि शनिवार को सुबह 8 बजे से भाव पूजा मंदिर विधि की गई। इसके बाद 9 बजे बसंत जी महाराज के प्रवचन हुए, अनुष्ठान एवं जाप के बाद दान प्रभावना का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में जैन समाज के पं. नीलेश जैन (Pt Nilesh Jain), जयहिंद जैन (Jaihind Jain), बदामी लाल गिल्ला (Badami Lal Gilla), नरेंद्र जैन (Narendra Jain), सुरेन्द्र जैन (Surendra Jain), पंकज जैन (Pankaj Jain), आतम जैन (Atam Jain), अनिल जैन (Anil Jain), डब्बू जैन (Dabboo Jain), अखिल जैन (Akhil Jain), विनय गिल्ला (Vinay Gilla), विवेक गिल्ला (Vivek Gilla), नीलेश जैन (Nilesh Jain), राजा जैन (Raja Jain)सहित सामाजिक बंधु मौजूद थे। दोपहर में तारण तरण जैन चैत्यालय से पालकी यात्रा निकाली गई जिसमें जैन समाज के लोग भजन गाते हुए चल रहे थे। पालकी यात्रा के पश्चात नवीन वेदी का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!