इटारसी। गर्मी प्रारंभ होते ही खेतों में आगजनी की घटनाएं प्रारंभ हो गयी है। आज दोपहर ग्राम ग्वाड़ी के किसान बालमुकुंद यादव के खेत में लगी आग में करीब चार एकड़ गेहूं की फसल और ट्यूबवेल के पाइप जलकर राख हो गये और मोटर नीचे गिर गयी। घटना में किसान को करीब तीन लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। आगजनी की घटना दोपहर करीब 12: 30 बजे से 1 बजे के बीच की बतायी जा रही है।

किसान बालमुकुंद यादव ने बताया घटना में चार एकड़ में लगभग 80 क्विंटल गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी है। साथ ही खेत में पड़ी पाइप लाइन भी जलकर राख हो गयी जबकि ट्यूबवेल की मोटर नीचे गिर गयी है। दो हजार ने बुझायी आग किसान बालमुकुंद का कहना है कि आग की खबर फैसले ही करीब पांच गांव के दो हजार के लगभग लोग आग बुझाने पहुंचे थे। जिसे जो साधन मिला, उसने आग बुझाने में अपना योगदान दिया। झाड़ी, पानी, मिट्टी, हाथ पंप, स्प्रे, कुप्पियां आदि जैसे बने आग पर काबू पा लिया गया। इस कवायद में करीब चार एकड़ की फसल जल गयी। आग बुझने के बाद दमकल पहुंची, हालांकि बुझे खेत में भी कहीं कोई चिंगारी न हो, इसलिए दमकल से आसपास पानी का छिड़काव करा लिया है।
ग्रामीणों की है यह मांग
आगजनी स्थल पर मौजूद किसानों ने तय किया है कि अधिकारियों से इस तरह की घटनाओं पर तत्काल काबू पाने के लिए गेहूं की कटाई के दौरान एक दमकल स्थायी रूप से यहां रखवाने की मांग की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था। ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम जमानी का पेट्रोल पंप सेंटर में पड़ता है, ऐसे में एक दमकल यहां पेट्रोल पंप पर खड़ी हो जाए तो इस तरह की किसी भी घटना के वक्त तत्काल घटना स्थल पर पहुंच सकती है। आज आग बुझने के बाद दमकल पहुंची है।
अज्ञात है आग का कारण
किसान बालमुकुंद के अनुसार आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। अनुमान है कि आग किसी ने लगायी होगी या फिर बीड़ी आदि से लगी होगी। क्योंकि इस खेत और आसपास बिजली का कोई तार आदि नहीं है, अत: शॉर्ट सर्किट इसका कारण नहीं हो सकता है। बताते हैं कि नहर किनारे खेत है और खेत के किनारे एक नीम का पेड़ है जिसके नीचे सूखे पत्ते में आग लगी होगी वहां से आग फैली होगी।