
दो दिन में चार हो गये कोरोना पॉजिटिव
इटारसी। एक ही दिन में नगर में कोरोना के चार संक्रमित मिले हैं। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार तीन मरीज एक ही परिवार के हैं, जबकि एक रेलकर्मी है। पिछले दो दिनों में नगर में चार मरीजों की पुष्टि हो गयी है। एक सेंपल ओमीक्रोन के लिए भेजा जा चुका है, तीन सेंपल और भेजे जाएंगे। फिलहाल चारों की स्थिति सामान्य है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि पहले एक रिपोर्ट पॉजिटिव थी, फिर तीन और रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। उन्होंने कहा कि तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। श्री रघुवंशी ने आमजन से कहा है कि वे कोरोना गाइड लाइन का पालन करें और वायरस को फैलने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करें। बिना मास्क लगाये भीड़भाड़ में न जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने दुकानदारों से भी अनुरोध किया है कि बिना मास्क न तो वे रहें और ना ही उनके कर्मचारी। हम कोरोना गाइड लाइन का पालन करेंगे तो इस वायरस के फैलाव को रोककर शहर के लोगों को इससे बचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि घबरायें नहीं, लेकिन सतर्कता से रहें।