चार सटोरिये गिरफ्तार, अवैध शराब जब्त

Poonam Soni

इटारसी। जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की, एक बदमाश को चाकू के साथ गिरफ्तार किया तो अवैध शराब के परिवहनकर्ताओं पर भी कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी पुलिस(Itarsi Police) ने तवा कालोनी(Tawa Colony) से संजय मिहानी, बृजेश, राजेन्द्र और कन्हैया को सट्टा सामग्री और 1500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। चारों को संजय मिहानी(Sanjay Mihani) के तवा कालोनी स्थित निवास से पकड़ा गया है। इधर सोनासांवरी नाका क्षेत्र से अनिल पिता विनोद यादव, निवासी सोनासांवरी नाका को लोहे के एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

सिवनी मालवा पुलिस(Seoni malwa police) ने बानापुरा में जितेन्द्र केवट पिता किशनलाल, निवासी वार्ड 28, जिला हरदा को 9 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत 4500 रुपए बतायी जा रही है। डोलरिया पुलिस ने भी संजय कीर पिता श्रीराम 21 वर्ष को ग्राम सांवलखेड़ा से 37 पाव देशी मदिरा प्लेन के साथ गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत 1750 रुपए बतायी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!