नर्मदापुरम। समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Abhiyan) के तहत नर्मदापुरम जिले में गणित, विज्ञान प्रयोगशाला सहायक और विज्ञान के शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। नर्मदापुरम जिले के 170 शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया।
प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एडीपीसी राजेश गुप्ता एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती साधना विलथरिया ने किया। मास्टर ट्रेनर महेश विश्वकर्मा, नीरज कुमार यादव, राजीव द्विवेदी, बाबूलाल चौरे ने जिले के शिक्षकों को विषय वार प्रशिक्षण दिया।
हरवीर गौर कंप्यूटर ऑपरेटर ने पीपीटी का प्रदर्शन कर सभी शिक्षकों को लाभान्वित किया। इस कार्यक्रम में लोक शिक्षण संचानालय भोपाल से श्रीमती मेधा बाजपेई के द्वारा प्रयोगशाला सहायकों को अच्छे प्रयोग बताए और जिस से लाभान्वित होगा सभी प्रशिक्षणार्थियों ने उनकी प्रशंसा की। मनीषा ने अच्छे टिप्स दिए।
समापन में राजेश गुप्ता एवं विनोद तिवारी ने इस प्रशिक्षण की प्रशंसा कर शुभकामनायें दी। आभार प्रदर्शन मास्टर ट्रेनर महेश विश्वकर्मा ने किया।