
चार दिन बाद 4 पॉजिटिव (Positive), वे भी बैतूल (Betul)जिले के
इटारसी। चार दिन तक कोई भी कोरोना (Corona) से संक्रमित (Infected)मरीज नहीं मिला है और आज अचानक 4 लड़कियां संक्रमित मिली हैं। इन सबका सेंपल (Sample)भोपाल (Bhopal)भेजा गया था। ये भी यहां की रहने वाली नहीं बल्कि बैतूल जिले के शाहपुर (Shahpur)से आयी हैं जो फिलहाल यहां की एक संस्था में ठहरायी गयी हैं। वहां से आयी सोलह लड़कियों में से चार इस संस्था में ठहरायी हैं, जिसमें से तीन पॉजिटिव हैं जबकि एक इसी संस्था की पहले से रह रही बच्ची है, जो संभवत: बैतूल की लड़कियों के संपर्क में आयी होगी, माना जा रहा है।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय सिविल अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Civil Hospital) के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr. AK Shivani) ने बताया कि चार दिन बार भोपाल से आयी रिपोर्ट में चार बच्चियां पॉजिटिव आयी हैं। इन सबको उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center)में भर्ती कराया जा रहा है। संस्था के केयर टेकर(Care taker) के अनुसार जब ये बच्चियां आयी थीं, तभी से इनको क्वारेंटीन (Quarantine)किया गया था। सोलह बच्चे आये थे, जिनमें से 9 एक अन्य संस्था में भेजे गये हैं। हमने उसी दिन इन चार के साथ हमारे यहां के सभी बच्चों का सेंपल दिलाकर जांच करायी थी। अन्य संस्था ने करायी या नहीं हमें नहीं मालूम। शाहपुर की संस्था बंद होने से इन बच्चों को इटारसी (Itarsi) भेजा गया है।