एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में अंडर 15 के चार मैच खेले गए

Post by: Rohit Nage

इटारसी। चैतीचांद महोत्सव के अंंतर्गत हो रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में अंडर-15 के चार मैच खेले गये। मुख्य अतिथि इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव नेे मैच का आनंद लिया और बच्चों शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश नवलानी, उत्सव समिति अध्यक्ष गौरव फुलवानी, सचिव मनीष वसानी, ओमी शिवदासानी, मोहन मोरवानी, श्याम शिवदासानी, गोपाल सिद्धवानी, झूलन सेवा समिति अध्यक्ष भीमक दास शिवनानी, महेश वलेचानी ने भी मैच का आनंद लिया।

इनके मध्य हुए मैच

पहला मैच अनस्टॉपेबल बनाम रॉयल स्क्वाड में अनस्टॉपेबल ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच गर्व मेघानी रहे। दूसरा मैच अंडर 15 किंग सेवन बनाम महाकाल 7 के मध्य खेला गया। महाकाल सेवन ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच तन्मय कलवानी रहे। तीसरा मैच अननोन सेवन बनाम होशंगाबाद सेवन के बीच खेला गया। होशंगाबाद सेवन ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ़ द मैच मयंक को मिला। चौथा मैच सिंधी-7 बनाम शंकर-7 के बीच खेला गया। यह मैच सिंधी सेवन ने जीत लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!