
Gandhi Stadium
गांधी स्टेडियम से जुआ खेलते चार लोग पकड़े
इटारसी। पुलिस ने गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) में जुआ खेल रहे चार जुआरियो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ताश गड्डी और नगद राशि जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम गांधी स्टेडियम की गैलरी में जुआ खेल रहे शहीद, निजाम, गौतम और तौफीक नामक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनसे ताश गड्डी के साथ 620 रुपए जब्त किये हैं।