इटारसी। बस (Bus) चालक की लापरवाही के चलते ई रिक्शा (E Rickshaw) को बस की टक्कर मार दिया। इस हादसे में ई रिक्शा में सवार एक पुरुष और तीन महिलाएं घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए शासकीय अस्पताल (Government Hospital) में भर्ती किया गया है। पुरुष की हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय (District Hospital) रेफर किया गया।
ई रिक्शा को बस ने नेशनल हाइवे ( National Highway) ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर (Eleven Mukhi Hanuman Temple) के समीप टक्कर मारी। इस घटना में ई रिक्शा में सवार एक पुरुष एवं तीन महिलाएं घायल हुई। घायलों में राजेश सोनी (Rajesh Soni), माया सोनी (Maya Soni), ज्योति रैकवार ( Jyoti Raikwar) एवं शीला रैकवार (Sheela Raikwar) घायल हुये। घायलों में राजेश सोनी को गभीर चोट आई हंै जिन्हें सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है। पथरौटा पुलिस ( Pathrauta Police) ने शिवहरे बस (Shivhare Bus) के चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। सभी घायल ई रिक्शा में बैठकर ग्यारह मुखी मंदिर हनुमान जी के दर्शन करने जा रहे थे।