इटारसी। शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी में महाशिवरात्रि 26 फरवरी के पावन और पुनीत अवसर पर विशाल रूप में साबूदाने की खिचड़ी का वितरण किया जाता है। इस वर्ष चार क्विंटल साबूदाना की फलाहारी खिचड़ी तैयार करके वितरित की जाएगी।
शांतिधाम समिति की ओर से यह आयोजन होता है जिसमें आमभक्तों की ओर से साबूदाना, मूंगफली दाना, मीठा तेल, काली मिर्च, उपवास का नमक, आलू, हरा धनिया,मही, हरी मिर्च, शक्कर दान मिलती है। इस वर्ष भी समिति ने अपील की है कि जो दान देना चाहें वह 24 फरवरी की शाम तक शांति धाम कार्यालय में अपनी दान की जाने वाली सामग्री जमा कर दें। जिन्हें नगद राशि देना हो वह मोबाइल नंबर 94250 44714 पर पेमेंट फोन पे एवं गूगल से आन लाइन कर सकते हैं।
भंडारे में जो कुल सामग्री लगना है उसमें 4 कुंटल साबूदाना, 1 कुंटल मूंगफली दाना, मीठा तेल 15 लीटर वाले 5 पीपा, 25 किलो उपवास का नमक, आलू 2 कुंटल, हरीमिर्च 15 किलो, हराधनिया 15 किलो, कालीमिर्च 5 किलो, शक्कर 50 किलो एवं मही 3 तीन सौ लीटर लगना है।