अधिकमास में श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में होंगी चार कथाएं

Post by: Rohit Nage

इटारसी। 18 जुलाई से 16 अगस्त तक श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर (Shree Dwarkadhish Bada Mandir) में चार अलग-अलग कथा होंगी। पूरे अधिक मास धार्मिक आयोजन मंदिर परिसर में दोपहर 2 बजे से सायंकाल 5 बजे तक होंगे।

श्री द्वारकाधीश महिला मंडल(Shri Dwarkadhish Mahila Mandal) द्वारा 18 जुलाई मंगलवार से 24 जुलाई सोमवार तक शिव पुराण कथा (Shiv Puran Katha) करायी जाएगी। व्यास पीठ पर हेमंत तिवारी (Hemant Tiwari) विराजित होंगे, जो द्वादश ज्योतिर्लिंग का निर्माण एवं पूजन भी कराएंगे। पूरी व्यवस्था की संयोजक श्रीमती हेमा पुरोहित (Mrs. Hema Purohit) हैं। 23 जुलाई मंगलवार से 31 जुलाई सोमवार तक एवं 1 अगस्त मंगलवार से 7 अगस्त सोमवार तक 2 कथाएं होना प्रस्तावित हैं।

जो भी यजमान कथा कराना चाहते हों वह अपने कथा व्यास से संपर्क करके आयोजन समिति को जानकारी दे सकते हैं। अंतिम कथा 8 अगस्त मंगलवार से 16 अगस्त बुधवार तक होगी। इस कथा की व्यास पीठ पर विदेह महाराज मुंबई (Videh Maharaj Mumbai) विराजित होंगे। इस कथा के संयोजक दीपक जीडी अग्रवाल (Deepak GD Agarwal) हैं, जिन से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!