विधायक डॉ. शर्मा स्वयं के खर्च पर चला रहे चार टैंकर
इटारसी। होशंगाबाद विधानसभा के दो बड़े शहर इटारसी (Itarsi )एवं होशंगाबाद ( Hoshangabad) में दो-दो टैंकरों से संपूर्ण शहर में सेनेटाइजेशन (Sanitation) का काम चल रहा है। ये चारों टैंकर नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे टैंकरों के अतिरिक्त हैं। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ( MLAs Dr. Sitasaran Sharma)अपने खर्च पर यह काम करा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डॉ. शर्मा और उनके परिवार ने मरीजों के उपचार की सामग्री के साथ ही अन्य सुविधाएं भी अपने व्यय पर जुटाई हैं। इसके अलावा अब शहर में सेनेटाइजेशन का काम भी वे निजी स्तर पर कर रहे हैं। विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा के निर्देश पर शहर के सभी वार्डों में प्रतिदिन सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya) ने पूछने पर बताया कि रोज शहर में सेनेटाइजर का छिड़काव नगपालिका द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें दो टै्रक्टर से नगर पालिका और दो ट्रेक्टर विधायक डॉक्टर सीतासरण शर्मा की ओर से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक डॉ. शर्मा स्वयं वैक्सीन सेंटर पर भी पहुंचकर व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हंै, और कोविड केयर सेंटर पर भी मरीजों का हाल और उपचार की व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं।