इटारसी। रेलवे संस्थान के मैदान पर सुमित बैस लेदरबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में राजेन्द्र क्रिकेट अकादमी, जीनियर क्रिकेट अकादमी एवं रिलायंस क्रिकेट अकादमी की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ आज विनोद गोरे, शेख जावेद, प्रदीप प्रजापति ने किया। इस अवसर पर कुछ दिन पूर्व दिवंगत युवा क्रिकेटर सुमित बेस को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आज का पहला मैच जीनियस एकेडमी और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें लक्ष्य क्रिकेट अकादमी ने विजय हासिल की। कल प्रतियोगिता का दूसरा मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता के संयोजक चेतन राजपूत ने बताया कि यह श्रंखला हम सब शहर वासियों की ओर से खिलाड़ी सुमित को एक श्रद्धांजलि है।