इटारसी। 12 बंगला रेलवे इंस्टिट्यूट ग्राउंड में जारी अंतरविभागीय टेनिस बॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज चार मैच खेले गए। पहला मैच आईओडब्ल्यू स्टेशन और बीटीसी के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर आईओडब्ल्यू ने बैटिंग का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर में केवल एक विकेट खोकर 103 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए बीटीसी की टीम 8 विकेट खोकर कुल 53 रन बना सकी। लाल सिंह मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने नौ रन देकर तीन विकेट लिए।
दूसरा मैच स्टोर्स डिपार्ट और आईओडब्ल्यू यार्ड के मध्य खेला गया जिसमें आईओडब्ल्यू यार्ड ने टॉस जीता और बैटिंग का निर्णय लिया तथा निर्धारित आठ ओवर में कुल 69 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए स्टोर्स की टीम ने कुल 59 रन बनाए। इस प्रकार आईओडब्ल्यू यार्ड की टीम 10 रन से विजेता रही। मैन ऑफ द मैच आशुतोष द्विवेदी रहे जिन्होंने तीन विकेट लिए। तीसरा मैच इंजीनियरिंग बानापुरा और सीएंडडब्ल्यू के मध्य खेला जिसमें टॉस जीतकर सीएंडडब्ल्यू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए। जवाबी पारी में इंजीनियरिंग बनापुरा की टीम कुल 67 रन बना सकी। सीएंडडब्ल्यू ने यह मैच 40 रन से जीत लिया। तीन विकेट लेकर 12 रन और 3 विकेट लेने वाले वीरेंद्र बड़ोदिया को मैन ऑफ द मैच दिया।
चौथा मैच इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिक जनरल के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर इलेक्ट्रिक जनरल ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए इंजीनियरिंग की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में छह विकेट होकर 138 रन बनाए। जवाबी पारीमें इलेक्ट्रिक जनरल की टीम की पारी के शुरुआती चार विकेट जीरो रन पर ही आउट हो गए। पूरी टीम कुल 62 रन बनाकर आठवे ओवर में आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच नरेंद्र रहे, जिन्होंने 5 विकेट लिए।
दूसरे मैच के मुख्य अतिथि संघ के सेवानिवृत बुकिंग सुपरवाइजर आर गोगिया, बीटीसी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार, मुख्य शाखा अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सत्यम, प्रदीप कुमार एवं कमेटी के वीरेन्द्र बड़ोदिया, मनीष सौरभ गुप्ता, जीतू केवट, कमल कनौजिया, जितेंद्र चौहान, देवेंद्र पटेल, जितेंद्र चंदेल ने मैदान पर सभी टीमों का स्वागत किया। कमेंटेटर राकेश पांडे ने की। आयोजन समिति के अध्यक्ष भागीरथ मीणा ने बताया कि कल सुबह 8 बजे से 5 मैच खेले जाएंगे।