चार युवा वंदे भारत यात्रा पर लद्दाख रवाना, टीम में जिले से आदित्य भी शामिल

चार युवा वंदे भारत यात्रा पर लद्दाख रवाना, टीम में जिले से आदित्य भी शामिल

इटारसी। जिले का युवा आदित्य प्रताप सिंह (Aditya Pratap Singh) आज अपने तीन मित्रों के साथ वंदे भारत यात्रा (Vande Bharat Yatra) पर लद्दाख के लिए रवाना हुआ है। आदित्य सोपास मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रदेश संगठन मंत्री रविशंकर राजपूत (Ravi Shankar Rajput) के सुपुत्र हैं। आज बेंगलुरु (Bengaluru) से आए अपने तीन मित्रों के साथ लेह लद्दाख ( Leh Ladakh) तक की बाइक यात्रा पर निकले।

ये युवा एक भारत, श्रेष्ठ भारत, वंदे भारत, शिक्षित भारत, अभियान के साथ विभिन्न प्रदेश की पर्यावरण संस्कृति का परिचय लेने के लिए अपने स्वयं के व्यय पर अपनी केटीएम 390 बाइक से रवाना हुए। परिवार के सदस्यों के साथ सोपास के प्रदेश के संयोजक आलोक राजपूत एवं नर्मदा पुरम भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, दादा एसएस राजपूत, श्रीमती ममता राजपूत, बहन प्रीति राजपूत के साथ आदित्य को तिलक लगाकर रवाना किया। यहां से सागर में सभी मित्रों के साथ एकत्र होकर लखनऊ की ओर रवाना हुए हैं।

वहां से लेह, लद्दाख, नोएडा होते हुए सभी प्रांतों की यात्रा करके चारों युवा वापस करीब 7000 किलोमीटर की यात्रा करके बैंगलोर पहुंचेंगे। इससे पूर्व ये सभी बेंगलुरु से कन्याकुमारी तक की एडवेंचर यात्रा कर चुके हैं। आदित्य बेंगलुरु से नर्मदा पुरम अपनी बाइक से आए। सभी एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई से बीटेक के पास आउट हैं जो बेंगलुरु में कंपनियों में जॉब कर रहे हैं।

उनकी एडवेंचर एवं शैक्षिक यात्रा के लिए सोपास के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई प्रेषित की जिनमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ आशीष चटर्जी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पानीकर, जिला अध्यक्ष राजेश दुबे, जिला कोर कमेटी सदस्य हर गोविंद शुक्ला मोहनलाल गौर, आलोक गिरोटिया, वेंकट राव एवं सभी सक्रिय सदस्यों ने संगठन के वंदे भारत-शिक्षित भारत को प्रसारण के लिए धन्यवाद दिया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: