महाराष्ट्र से भागा धोखाधड़ी का आरोपी इटारसी में गिरफ्तार

महाराष्ट्र से भागा धोखाधड़ी का आरोपी इटारसी में गिरफ्तार

इटारसी। आरपीएफ (RPF) ने पुलिस थाना मनाठा जिला नांदेड महाराष्ट्र (Maharashtra) में पंजीबद्ध धोखाधड़ी के अपराध के वांछित आरोपी को सचखंड एक्सप्रेस (Sachkhand Express) से गिरफ्तार कर मनाठा पुलिस को सुपुर्द किया।आरपीएफ इटारसी पोस्ट को 21 मार्च को मनाठा पुलिस थाना जिला नांदेड, महाराष्ट्र से सूचना मिली थी कि पुलिस थाना मनाठा, नांदेड़ का वांछित आरोपी दत्तात्रय पांडुरंग आनंतवार गाडी क्रमांक 12715 सचखंड एक्सप्रेस के कोच एच-1 में बर्थ नं. 19 पर सफर कर रहा है। इटारसी स्टेशन पर गाड़ी को अटैंड कर उक्त आरोपी की तलाश की। उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र, सउनि संजय जनोरिया, आरक्षक सतीश चौधरी, अमित बामने, अपराध खुफिया शाखा रेसुब भोपाल के चन्द्रमोहन यादव की टीम ने ट्रेन के इटारसी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नं. 1 पर समय रात 11 बजे अटैंड किया तो दत्तात्रय पांडुरंग आनंतवार कोच नं. एच-1, बर्थ नं. 19 पर मिला। उससे पूछताछ कर, उपलब्ध कराये गये फोटो से मिलान करने एवं मनाठा पुलिस थाना से पुष्टि होने के पश्चात आरोपी को इटारसी स्टेशन पर उतारा। आज मनाठा पुलिस थाना जिला नांदेड महाराष्ट्र के एसआई टीवाई चित्तेवार मय स्टाफ आये और आरोपी की पहचान की। उसे आज महाराष्ट्र के सुपुर्द किया।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!