गोल्ड लोन हेराफेरी मामले में आधा दर्जन बैंक कर्मियों पर धोखाधड़ी मामला दर्ज

Post by: Rohit Nage

पिपरिया। मंगलवारा पुलिस (Police) ने गोल्डलोन (Goldloan) धोखाधड़ी मामले में बैंक के ही 6 अधिकारी-कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया है। मामले की शिकायत एक्सिस बैंक लिमिटेड भोपाल (Axis Bank Ltd. Bhopal) के अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने जनवरी में की थी, जांच के बाद आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस के अनुसार फरियादी अशोक कुमार अग्रवाल निवासी एक्सिस बैंक लिमिटेड होशंगाबाद रोड बंगला नंबर-1 ए सेक्टर विद्यानगर एचएम 12 भोपाल की ओर से गोल्ड लोन में हेराफेरी की शिकायत की गई थी, जिसकी जांच जारी थी। जांच उपरांत प्रथम दृष्टया रामकुमार रघुवंशी (Ramkumar Raghuvanshi) आत्मज अशोक कुमार रघुवंशी सीनियर मैनेजर, निवासी सोहागपुर (Sohagpur), रोहित रघुवंशी (Rohit Raghuvanshi) पिता भगवत सिंह रघुवंशी, गोल्ड लोन ऑफीसर (असिस्टेंड मैनेजर) निवासी सोहागपुर, अनिल पटेल (Anil Patel) पिता राममूर्ति पटेल ऑपरेशन हेड, (डिप्टी मैनेजर), गोल्डी (Goldie Kahar) पिता अजय कहार सेल्स ऑफिसर ग्रेड असिस्टेंट मैनेजर, तिलक वार्ड पिपरिया, शैलेंद्र सोनी (Shailendra Soni) (एसके ज्वेलर्स) ब्रांच गोल्ड वैल्यूअर, सीमेंट रोड पिपरिया, आनंद सोनी ( Anand Soni) (कृष्णा ज्वेलर्स) गोल्ड लोन वैल्यूवर निवासी सीमेंट रोड पिपरिया के खिलाफ करीब 4 करोड़ रूपए की हेराफेरी पर धारा 420, 409, 34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!