नि:शुल्क कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण शिविर 10 अक्टूबर को

Rohit Nage

इटारसी। रोटरी क्लब (Rotary Club) के तत्वावधान में पीपुल्स मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल भोपाल ( People’s Medical College and Hospital Bhopal) के सहयोग से नि:शुल्क कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण शिविर (Free Artificial Lens Implantation Camp) का आयोजन 10 अक्टूबर, सोमवार को राठी हास्पिटल भवन (Rathi Hospital Bhawan), डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय परिसर (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital Complex) इटारसी (Itarsi) में होगा। शिविर में इनरव्हील क्लब (Innerwheel Club) भी सहयोगी है।
शिविर में मोतियाबिन्द की जांच, मोतियाबिन्द का आपरेशन एवं कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण टांका रहित एवं फेको पद्धति द्वारा किये जाएंगे। मरीज को शिविर में अपने साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना होगा। क्लब अध्यक्ष रीतेश शर्मा, सचिव निपुण गोठी, शिविर संयोजक रामनाथ चौरे के अनुसार शिविर में आवास, भोजन, जांच, आपरेशन, दवाईयां एवं चश्मे की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!