इटारसी। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला दृष्टिहीन निवारण समिति नर्मदापुरम के सहयोग से नि:शुल्क कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन कल रविवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सिंधी कालोनी, गली नंबर एक मां शेरावाली माता मंदिर के सामने होगा।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. खालिद खान, डॉ. आशीष आठले, डॉ. मानसी किसनानी, डॉ. अनघा चौहान मरीजों की आंखों की जांच करेंगे। मरीजों को अपने साथ आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड या वोटर आईडी की छायाप्रति लेकर जाना होगा।
इनके अभाव में मरीजों का आपरेशन नहीं किया जा सकेगा। शिविर के दौरान आपरेशन के लिए चयनित मरीजों के आवास, भोजन, जांच, आपरेशन, दवाईयों की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। शिविर स्थल से ही मरीजों को बस से चिरायु मेडिकल कालेज भोपाल ले जाया जाएगा।