सिवनी मालवा। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा छठवीं एवं नवमी में अध्यनरत अन्य ग्रामों से आने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल प्रदान की जाती है। उसी क्रम में सिवनीमालवा के विधायक प्रेमशंकर वर्मा मुख्य अतिथि एवं प्रभारी सहायक संचालक श्याम सिंह रघुवंशी प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की अध्यक्षता में साइकिल वितरण का आयोजन किया।
मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात सहायक संचालक ने विधायक का शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कन्या शाला की छात्राओं ने नशा विरोधी अभियान के तहत नाटिका का प्रदर्शन किया, विधायक ने एनसीसी की छात्राओं को शपथ दिलाई। विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने छात्राओं को उद्बोधन में कहा कि हमें समाज के लोगों से नशे की आदत को छुड़वाना है जिसमें आप सभी को अपने परिवार समाज व गांव में जो भी नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं, उन्हें छोडऩे के लिए प्रेरित करना है, ताकि स्वस्थ रहकर राष्ट्रीय हित में कार्य कर सकें।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रितेश, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गौर, रघुवीर सिंह राजपूत, पार्षद ईश्वर जमींदार, कमलेश, कुमार अनिल कुमार, प्राचार्य शासकीय नवीन हाई स्कूल सिवनी मालवा से सुरेंद्र कुमार पाटिल, प्राचार्य सोमलवाड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल राममोहन रघुवंशी सहित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका व छात्राएं उपस्थित रहीं। संचालन श्रीमती संगीता तिवारी ने किया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा की 85 छात्राओं को निशुल्क साइकिल प्रदान की गई, विधायक ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया। आभार विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिवनी मालवा ने व्यक्त किया।