– सेठा कैंसर हॉस्पिटल द्वारा होगी कैंसर के मरीजों की निशुल्क जांच
इटारसी। सेठा कैंसर हॉस्पिटल नर्मदापुरम (Setha Cancer Hospital Narmadapuram) द्वारा इनरव्हील क्लब आफ इटारसी (Innerwheel Club Of Itarsi) के तत्वाधान में 1 जुलाई डॉक्टर्स डे (Doctors Day) पर निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन राठी हॉस्पिटल इटारसी (Rathi Hospital Itarsi) में किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी क्लब प्रेसिडेंट श्रीमती सविता रमेश के साहू ने दी।
श्रीमती साहू ने बताया कि नर्मदापुरम में एकमात्र कैंसर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अतुल सेठा के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्य डॉ योगेश जैन (कैंसर रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ.दिवाकर मिश्रा (मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ) डा. विनय गंगवानी(सर्जन ईएनटी) उक्त शिविर में विशेष रुप से उपस्थित होकर कैंसर के मरीजों का निशुल्क परीक्षण करेंगे।
उक्त कैंसर परीक्षण शिविर में स्व.सेठ कोदूलाल साहू की स्मृति में श्रीमती लक्ष्मी बाई कोदूलाल साहू चूनावाला चैरिटेबल ट्रस्ट इटारसी (Smt. Lakshmi Bai Kodulal Sahu Chunawala Charitable Trust Itarsi,) की पूर्ण सहभागिता रहेगी जिसमें साहू परिवार की ओर से डॉ प्रज्ञा साहू एवं सेठा हॉस्पिटल की ओर से नीरज राय पीआरओ शिवर समन्वयक के रूप में सेवाएं देंगे।