इटारसी। लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-2 के सभी क्लब के द्वारा आज वन डे वन एक्टिविटी प्रोग्राम में डायबिटीज अवर्नेस के तहत निशुल्क मधुमेह जांच शिविर आयोजित किए।
इसी तारतमय में आज लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स और लायंस क्लब इटारसी कपल के संयुक्त तत्वावधान में द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया। अध्यक्ष राजेंद्र सोनी और डॉ. रविंद्र गुप्ता ने बताया कि सचिव कामेश अग्रवाल, डॉ. राकेश बत्रा, कोषाध्यक्ष अर्जुन नवलानी, डॉ. विजयंत बड़कुल, डॉ. अभिषेक सोनी, डॉ. संजय गुप्ता द्वारा लगभग 240 से ज्यादा नागरिकों का मधुमेह परीक्षण किया। इस अवसर पर विजय मनवानी, सुरेश नवलानी, कुंदन गौर, लोकेश साहू, अश्वनी अग्रवाल, सुनील सराठे, राजेश अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।