सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में नि:शुल्क नेत्र शिविर 26 दिसंबर को

इटारसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा केसला में चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बैरागढ़ भोपाल द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन 26 दिसंबर 2022 दिन सोमवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है।
जिला अंधत्व निवारण समिति के सौजन्य से लगने वाले इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिंद की जांच, आपरेशन, कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण टांका रहित एवं फेको पद्धति द्वारा, कम्प्यूटर द्वारा चश्मे के नंबर की जांच, कांचबिन्दु की जांच एवं उपचार, नासूर की जांच एवं भेंगेपन की जांच, आंखों के पर्दे की जांच एवं उपचार होगा।
शिविर में आने वाले मरीजों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने और आयुष्मान कार्ड तथा आधार कार्ड साथ लाने का अनुरोध किया गया है। ये उपलब्ध नहीं होगा तो आपरेशन नहीं किये जाएंगे। शिविर में आवास, भोजन, जांच, आपरेशन, दवाईयों की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी।