इटारसी। नमो-नमो संगठन के तत्वावधान में पूर्व मंत्री सरताज सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आसरा भवन देशबंधुपुरा सेंट्रल बैंक के पास 26 मई, रविवार को लगातया जाएगा।
संगठन के भोजराज मूलचंदानी ने बताया कि सेवा सदन चिकित्सालय बैरागढ़ भोपाल व गोदड़ीवाला धाम इटारसी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक मरीजों की नेत्र जांच की जाएगी।