इटारसी। मधुमेह के रोगियों के लिए 19 फरवरी को गुरुनानक फ्री डिस्पेंसरी द्वारा नि:शुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। आयोजकों ने आग्रह किया है कि शिविर में केवल शुगर से संबंधित रोगियों की ही जांच की जाएगी, मोतियाबिन्द संबंधी रोगी न पहुंचें।
19 फरवरी को सुबह 11 बजे से गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा द्वारा गुरुनानक डिस्पेंसरी में होने वाले शिविर में शुगर के मरीजों की आंखों के रेटीना पर शुगर की वजह से होने वाले दुष्प्रभाव की जांच की जाएगी। भोपाल के नेत्र चिकित्सक डॉ. कमलेश कुमार मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श प्रदान करेंगे।