नि:शुल्क नेत्र आपरेशन शिविर 2 फरवरी को सिंधु भवन सिंधी कालोनी में लगेगा

Post by: Rohit Nage

Doctors of Chirayu Medical College will examine eyes in the camp to be held on Sunday.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत साईं राय सेवा समिति के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र आपरेशन शिविर का आयोजन 2 फरवरी को सिंधु भवन सिंधी कालोनी में होगा।

इटारसी व्यापार महासंगठन के संयोजक धर्मदास मिहानी ने बताया कि शिविर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मरीजों की जांच करके आपरेशन योग्य मरीजों का चयन किया जाएगा। मरीजों के आपरेशन एसवीआई केयर एवं रिसर्च सेंटर भोपाल में होंगे।

शिविर में नेत्र विशेषज्ञ एवं डाक्टर्स की टीम में डॉ. वीके निचलानी, डॉ. परेश निचलानी, डॉ. विजय दुबे एवं डॉ. खुशबू चौहान मरीजों की जांच करेंगे। मार्गदर्शक शुभम चौहान रहेंगे। श्री मिहानी ने नेत्र रोगियों से इस शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

error: Content is protected !!