इटारसी। रोटरी क्लब इटारसी द्वारा चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल भोपाल के सहयोग से नि:शुल्क कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 5 दिसंबर सोमवार को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय (राठी अस्पताल भवन) में किया जाएगा।
शिविर में प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक मरीजों के पंजीयन और जांच कार्य भोपाल से आ रहे प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ करेंगे। जांच उपरांत आपरेशन वाले मरीजों के आपरेशन एवं कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण टांका रहित एवं फेका पद्धति से भोपाल में होंगे। मरीजों को आवास, भोजन, जांच, आपरेशन, दवाईयों और चश्में की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। शिविर संयोजक रामनाथ चौरे और रोटरी क्लब अध्यक्ष रीतेश शर्मा ने मरीजों से शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है।