पॉलिटेक्निक कॉलेज में निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Post by: Rohit Nage

Free eye training camp organized in Polytechnic College
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। तीरथ आई केयर इटारसी द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

संस्था प्राचार्य आरके चौलकर के निर्देशन एवं विभागाध्यक्ष श्रीमती विद्यावती सूर्यवंशी, भूपेंद्र जोठे, श्रीमती पल्लवी नरवरे के मार्गदर्शन में संस्था के छात्राओं, छात्रों का निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया।

शिविर में संस्था के 30 स्टाफ सदस्य एवं 125 से अधिक विद्यार्थियों के आंखों की जांच कर परामर्श दिया। इस कार्य हेतु संस्था के रामचरण सिंह तोमर एवं प्रवेश चौरे ने विशेष योगदान देते हुए शिविर को सफल बनाया।

error: Content is protected !!