इटारसी। राशन की दुकानों में आज अन्न उत्सव के कार्यक्रम हुए। इस दौरान हितग्राहियों को पांच किलो राशन का नि:शुल्क वितरण (Free food distribution) किया। हितग्राहियों ने पोस्टकार्ड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra Modi) द्वारा चलायी जा रही जनकल्याण योजना के लिए उनका धन्यवाद प्रेषित किया।
आज 7 अक्टूबर 2021 को दीप ज्योति प्राथमिक उपभोक्ता भंडार वार्ड 20 में अन्न उत्सव कार्यक्रम में हितग्राहियों को 5 किलो राशन का निशुल्क वितरण किया। हितग्राहियों न पोस्टकार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी जा रहीं जन कल्याण योजना गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं निशुल्क वैक्सीन लगवाने के लिए हितग्राहियों द्वारा पोस्टकार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद प्रेषित किया है। यह पोस्ट कार्ड हितग्राहियों ने उपभोक्ता भंडार पर प्रधानमंत्री को दिल्ली पहुंचाने के लिए प्रदान किये। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नगर अध्यक्ष दिलीप पटेल, हैप्पी शर्मा, देवेंद्र पटेल, शैलेंद्र चौहान, रिंकू मालवीय, नितेश पटेल सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं भंडार संचालक उपस्थित रहे।
पीएम, सीएम चला रहे गरीबों के लिए योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आज वार्ड नंबर 17 में गरीबों को 5 किलो राशन का वितरण किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि और वार्ड के योजना प्रभारी राजा तिवारी ने गरीबों को राशन का वितरण किया। राशन लेने आये उपभोक्ताओं ने श्री तिवारी को पोस्टकार्ड भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम सौंपे। श्री तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों ही गरीबों के लिये अनेक योजना चलाकर उन्हें लाभ पहुंचा रहे हंै। इन्हीं योजनाओं में मुफ्त राशन योजना भी शामिल है, जो बहुत महत्वपूर्ण योजना है।