इटारसी। तरुण अग्रवाल मंडल द्वारा श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 28 जुलाई, रविवार को अग्रवाल भवन, अग्रसेन चौक में आयोजित किया जाएगा। शिविर में सुबह 9:30 से शाम 3:30 तक मरीज जांच एवं उपचार करा सकेंगे।
शिविर प्रभारी डॉ.पीडी अग्रवाल रहेंगे। मरीजों को उपलब्ध दवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएगी एवं डॉक्टर द्वारा लिखे गये ब्लड टेस्ट लिपिड प्रोफाइल, सीबीसी, थायराइड, ब्लड शुगर, आरए फैक्टर, यूरिक एसिड आदि नि:शुल्क कराये जाएंगे। शिविर में हड्डी रोग, जनरल फिजीशियन, शिशु रोग, नेत्र रोग, नाक-कान-गला रोग, दंत रोग, हार्ट, बीपी, शुगर, थायराइड संबंविधत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जांच की जाएगी।
ये चिकित्सक देंगे सेवाएं
शिविर में डॉ.उमंग अग्रवाल हड्डी, डॉ. अभिषेक अग्रवाल शिशु राग, डॉ. ताविश अरोरा एमडी मेडिसिन, डॉ. आरबी अग्रवाल नेत्र रोग, डॉ. मनन अग्रवाल मुख एवं दंत रोग, डॉ. खुशबू अग्रवाल एमडी पैथॉलॉती सेवाएं देंगे।