नर्मदा जीवन दायिनी का नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप कल

नर्मदा जीवन दायिनी का नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप कल

इटारसी। नर्मदा जीवन दायिनी (Narmada Jeevan Dayini) का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर (Free Health Checkup Camp) कल 1 अगस्त, मंगलवार को सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक जयस्तंभ चौक इटारसी (Jaistambh Chowk Itarsi) में लगाया जाएगा।

प्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) के जन्मदिन के अवसर पर लगने वाले शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, माईग्रेन, तनाव, घबराहट, बैचेनी, हड्डी व जोड़ के विभिन्न रोग जैसे कमर दर्द, साइटिका, घुटनों का दर्द, कूल्हे का दर्द, कमर में गैप आ जाना, पुराने फ्रेक्चर, तलवों में जलन आदि की नि:शुल्क जांच की जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: