इटारसी। भगवान श्री परशुराम के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में नर्मदापुरम जिला सर्व ब्राह्मण समाज इटारसी द्वारा सभी पीडि़त परिवारों के लिए चिकित्सा शिविर 13 अप्रैल, रविवार को श्री परशुराम भवन दूसरी लाइन इटारसी में आयोजित किया है।
शिविर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक डॉक्टर से निशुल्क परामर्श प्राप्त कर कई प्रकार की चिकित्सा जांचों का लाभ लिया जा सकता है।
सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा के अनुसार बच्चों व बड़ों के दांतों से संबंधित सभी बीमारियों का निशुल्क परामर्श, ब्लड प्रेशर (बी पी), शुगर, HBAvC,Ecg, PFT मशीन द्वारा फेफड़ों की निशुल्क जांच, हड्डियों की जांच, जर्मनी की मशीन द्वारा नसों की तंत्रिका (न्यूरोपैथी) की जांच, फाइबरो स्कैन मशीन द्वारा लिवर फैट 6000 रुपए वाली जांच निशुल्क, लिपिड प्रोफाइल, थायराइड, यूरिक एसिड जैसी जांच डॉक्टर के परामर्श पर होंगी।