इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श शिविर का आयोजन सिंधु भवन सिंधी कालोनी में किया जाएगा।
शिविर में डॉ सुनील कुमार देवानी एमबीबीएस डीएनबी मेडिसिन और डॉक्टर नीलम देवानी बीडीएस एमडीएस डेंटिस्ट सेवाएं देंगे। शिविर में ईसीजी, ब्लड चेक अप, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, लीवर, थायराइड, किडनी, दांतों से संबंधित जांच एवं परामर्श दिया जाएगा।