इटारसी। श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति इटारसी के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर 7 अप्रैल, रविवार को श्री महावीर जैन हायर सैकंड्री स्कूल न्यास कालोनी में लगेगा।
शिविर में अपोलो सेज हास्पिटल भोपाल के डाक्टर्स जांच करके मरीजों को परामर्श देंगे। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक तिवारी, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित मिश्रा और गैस्ट्रो/जनरल सर्जन डॉ. आनंदिता देसाई और जनरल फिजिशियन डॉ. पंवार परामर्श देंगे।