
Free Health Mega Camp on 8th May
नि:शुल्क स्वास्थ्य मेगा शिविर 8 मई को
इटारसी। तरुण अग्रवाल मंडल (TARUN AHRAWAL MANDAL) के तत्वावधान में रामलाल अग्रवाल लालाजी की स्मृति नि:शुल्क स्वास्थ्य मेगा शिविर (Free Health Mega Camp) का आयोजन 8 मई को सुबह 10:30 से शाम 3:30 बजे तक अग्रवाल भवन में लगेगा।
शिविर में श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी के प्रभारी चिकित्सक डॉ.पीडी अग्रवाल के साथ ही हड्डी, लिंगामेंट व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. उमंग अग्रवाल, बाल/शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक अग्रवाल, नाक, कान, गला रोग विशेज्ञज्ञ डॉ.पूनम गोयल, हृदयरोग, वात विकास, थायराइड रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ पाठक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार चौधरी और मुख्य व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मनन अग्रवाल सेवाएं देंगे।
CATEGORIES Itarsi News