ग्राम सोनतलाई में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा

ग्राम सोनतलाई में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा

इटारसी। नर्मदा जीवनदायनी एवं नर्मदा अपना अस्पताल द्वारा ग्राम सोनतलाई में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है
ग्राम सोनतलाई में आज नर्मदा जीवन दायनी (ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं सामाजिक कल्याण समिति) एवं नर्मदा अपना अस्पताल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में नर्मदा अपना अस्पताल के संचालक डॉ राजेश शमा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र राजपूत, मेडिसिन डॉ सौरभ पाठक, डॉ वैशाली परिहार, डॉ धीरज पाठक एवं पैरामेडिकल स्टाफ, नर्मदा जीवन दायनी से अजय बैन, अरविंद बडग़ुजर, मेघराज यादव, अनिल गौर उपस्थित रहे। ग्राम सोनतलाई के वरिष्ठ समाजसेवी राजीव दीवान , डॉ. आरएस त्रिवेदी, सरपंच आशीष उइके, जगदीश मीना, मोहन पाली, दिलीप यादव, अशोक यादव, शिवकांत यादव, कपिल तिवारी, बृजमोहन यादव, भवानी यादव, डॉ. सुमित त्रिवेदी, अलंकार त्रिवेदी, डॉ. मनीष यादव, प्रतीक दीवान, लक्ष्मी नारायण यादव, अजय मीना, प्रदीप पठारिया, शुभम पाल और रितिक राज यादव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। शिविर में लगभग 350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, एवं नि:शुल्क जांचें ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर, हेमोग्लोबिन आदि की गई और नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!