नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान एवं यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा के नेतृत्व एवं कॉलेज प्राचार्या श्रीमती कामिनी जैन की उपस्थिति में एक दिवसीय नि:शुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैंप का आयोजन नर्मदापुरम के होम साइंस कॉलेज में आयोजित किया।
शिविर में कॉलेज प्राचार्य के साथ छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। कैंप में कुल 130 छात्राओं के लाइसेंस बने, सुबह से ही छात्राएं लाइसेंस हेतु अनिवार्य दस्तावेज लेकर कॉलेज में पहुंची, कैंप के शुरुआत में आरटीओ अधिकारी के द्वारा छात्राओं को परिवहन नियमों की जानकारी देते हुए हमेशा सभी दस्तावेजों को पूर्ण लेकर चलने की सीख दी गई जिससे होने वाली चालानी कार्यवाही के साथ ही किसी दुर्घटना से बचाव हेतु सुरक्षा उपकरण जैसे सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग हमेशा करने के लिए कहा, साथ ही कॉलेज कैंपस में पर्व परिवहन विभाग द्वारा एक चार्ट लगाया गया जिसमें छात्राओं को स्वयं अपने मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया बताई गई है जिससे कि छात्राएं अपने तथा अपने आसपास के लोगों का लर्निंग लाइसेंस बना सकें।
यातायात डीएसपी ने छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी के साथ ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई, जिसमें ट्रैफिक सिग्नलों, 3 सवारी न चलने के अलावा अन्य नियमों का पाठ पढ़ाया गया, जिसके बाद नि:शुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैंप की शुरुआत की गई जिसमें आरटीओ विभाग से कॉलेज पहुंचे सौरभ दीवान, निरंजन बघेल, राजेश चौधरी, संजय मीणा के साथ कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा, जिनके द्वारा सुबह से शाम तक लगाए नि:शुल्क कैंप में 130 लाइसेंस बनाए।